Editor Posts

PM-Kisan Yojana की 20वीं किस्त: जानिए कब आएगी अगली राशि और कैसे करें स्टेटस चेक

  PM-Kisan Yojana की 20वीं किस्त: जानिए कब आएगी अगली राशि और कैसे करें स्टेटस चेक किसानों को राहत की 20वीं किश्त का इंतजार खत्म होने वाला है! प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan Yojana) के तहत सरकार हर साल किसानों को ₹6,000 की आर्थिक सहायता देती है। यह राशि तीन किश्तों में सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी जाती है। अब तक 19 किश्तें सफलतापूर्वक वितरित की जा चुकी हैं और अब 20वीं किस्त का इंतजार हो रहा है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सारी जरूरी जानकारी। 🟢 PM-Kisan Yojana: एक संक्षिप्त परिचय शुरुआत : फरवरी 2019 लाभार्थी : देश के छोटे और सीमांत किसान सालाना सहायता राशि : ₹6,000 किस्तों का विभाजन : अप्रैल-जुलाई अगस्त-नवंबर दिसंबर-मार्च 🗓️ PM-Kisan 20वीं किश्त कब आएगी? सरकारी रिपोर्टों और मीडिया खबरों के अनुसार, PM-Kisan Yojana की 20वीं किश्त जुलाई 2025 के अंतिम सप्ताह तक किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा सकती है। हालांकि, यह तारीख सरकार द्वारा आधिकारिक रूप से घोषित होते ही सुनिश्चित होगी। 👉 नोट: समय पर किश्त पाने के लिए eKYC और बैंक ड...

Email ID Kaise Banaye? – ईमेल आईडी कैसे बनाएं पूरी जानकारी हिंदी में।

 आइये जानते है ईमेल आईडी कैसे बनाएँ और Mobile Me Email ID Kaise Khole, इसके बारे में पूर्ण जानकारी

Email ID Kaise Banaye? आज के समय में संचार के कई माध्यम हैं लेकिन किसी भी व्यावसायिक काम के लिए ईमेल द्वारा ही संपर्क होता हैं। यानि अगर आप किसी नौकरी के लिए आवेदन करे या फिर अपने Business के लिए किसी Client से मिलना हो, आपको ईमेल का ही उपयोग करना होगा।

आजकल हर कोई Google पर ही ईमेल आईडी बनाता है क्योकि इसके कई फायदे है तो हम आपको बताएँगे Gmail id Kaise Banaye और Mobile Main Email ID Kaise Khole?

ईमेल आईडी ना होना एक बहुत बड़ी कमी के बराबर हैं। ईमेल आईडी बनाना बहुत आसान हैं। अगर आपको नहीं पता Email id Kaise Banta Hai तो इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे ईमेल आईडी कैसे बनाएं। अगर आपको ईमेल आईडी फोन में बनानी हैं तो यह भी पढ़ेंगे कि मोबाइल में ईमेल id कैसे बनाएं।

Email ID Kaise Banaye

ईमेल आईडी बनाने की प्रक्रिया पूरी तरह से मुफ्त और आसान हैं। इसमे आपका ज़्यादा समय भी बर्बाद नहीं होगा। ज़्यादातर जगहो पर जीमेल आईडी का ही उपयोग होता हैं। इसलिए आपको अपनी ईमेल आईडी गूगल से ही बनानी हैं। तो हम आपको वही बताएँगे कि Google Par Email ID Kaise Banaye.


आगे Email address kaise banaye Hindi Me की पूरी Stepwise प्रक्रिया दी गई हैं जिसमे हम आपको सीखाएंगे जीमेल की मदद से email id kaise banate hain

Step-1: ‘Create Your Google Account’

सबसे पहले अपने कंप्यूटर पर वेब ब्राउज़र (Chrome, Firefox आदि) खोले। उसमे Search करे ‘Create Your Google Account’। सर्च के परिणामों में से सबसे पहले परिणाम पर क्लिक करे।


Step-2: अपना पहला और आखिरी नाम डाले।

अब आप अपनी सारी विगत भरना शुरू करेंगे। और सबसे पहले आप First Name की जगह पर अपना पहला नाम लिखेंगे और Last Name की जगह पर अपना आखिरी नाम।


Step-3: अपना अनोखा Username लिखे।


यह सबसे महत्वपूर्ण Step हैं। इसमे आपको एक अपना ऐसा Username बना के लिखना हैं जो सबसे अनोखा हो और आज तक उसे किसी ने उपयोग में न लिया हो। अगर वह उपयोग में लिया गया होगा तो गूगल स्वयं ही आपको सूचित कर देगा। आपके Username के पीछे @gmail.com लगेगा। इसे हमेशा याद रखे।




Step-4: पासवर्ड सेट करे।

अब अपने आईडी के लिए आपको एक ऐसा पासवर्ड सेट करना हैं जिसका अनुमान लगाना मुश्किल हो। आपको अपने पासवर्ड में कम से कम 8 वर्णो का उपयोग करना हैं जिसमे आप अक्षरों, अंकों और @#*& जैसे वर्णो का भी उपयोग कर सकते हैं। एक बार पासवर्ड डालने के बाद उसे Confirm करे। यह आपके आईडी को सुरक्षित रखता हैं ओर कभी हैक नही होता है।



पासवर्ड सेट हो जाने के बाद Next पर क्लिक करे।

Step-5: अपना फोन नंबर Confirm करे।

अपना फोन नंबर दी गई जगह पर डाले। जैसे ही आप फोन नंबर डाल के Next पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा। उसमें दिए गए OTP दे कर अपना फोन नंबर Verify करवाए।

Step-6: Alternate ईमेल एड्रेस डाले।

अगर आपका कोई और ईमेल आईडी पहले से ही हैं तो आप वह इसमे लिखे और उसे भी OTP जो आपको मेल के द्वारा आएगा उससे Verify करवाए। यह एक वैकल्पिक Step हैं।

ऊपर के दो Step 5 और 6 को जब आप Follow करते हैं तो वह आपको तब काम आएँगे जब आप कभी गलती से अपना पासवर्ड भूल जाएंगे।

Step-7: अपनी जन्म तारीख और लिंग डाले।

अपनी जन्म तारीख सेट करे और साथ में अपना लिंग (पुरुष/स्त्री/अन्य) भी चुने। यह Step अनिवार्य हैं। यह करने के बाद Next पर क्लिक करे।


Step-8: सारी शर्तो और नियमो को स्वीकार करे।

अब आप देखेंगे Privacy and Terms का पेज। अगर आप चाहे तो सारी शर्तें और नियम पढ़ सकते हैं और ना भी पढे तो कोई बात नहीं। पेज के अंत में आपको ‘I Agree’ लिखा दिख रहा होगा उसपे क्लिक करे जिससे आप सारी शर्तों और नियमों को स्वीकार करते हैं।

Step-9: ईमेल का उपयोग शुरू करे।

आप पहुँच गए होंगे My Account के पेज पर। जहां आपको अपना नाम दिख रहा होगा। साथ में ऊपर के दाएँ कोने में आपको 9 बिंदुओं वाला एक Google Apps का चिन्ह दिख रहा होगा। असपे क्लिक करते ही आपको गूगल के एप्स दिखेंगे। उसमे से जीमेल पर क्लिक कीजिए और आप पहुँच जाएंगे अपने जीमेल आईडी पर। जहां से आप किसी को भी ईमेल कर सकते हैं।


इन Steps पर चल के आपने सिर्फ अपनी ईमेल आईडी नहीं परंतु अपनी गूगल आईडी भी बना ली हैं। इसलिए ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं गूगल की? इस सवाल का उत्तर भी आपको मिल गया।


Gmail id Phone Mein Kaise Khole

अगर आपको बना हुआ ईमेल आईडी फ़ोन में खोलना हैं तो ऊपर के ही Steps को ध्यान में रखकर आप अपने एंड्रॉयड फोन में जीमेल आईडी बना ले और नीचे बताये हुवे सेटअप से Email id खोल ले

Step-1: जीमेल एप की Settings में जाए।

अपने फोन में जीमेल का एप ओपन करे। ओपन करने के बाद उसका Settings Menu खोले।

Step-2: ‘Add New Account’ पर जाए।

Settings में आपको सबसे नीचे Add New Account का विकल्प दिखेगा। उसपे क्लिक करे।

Step-3: Google Select करे।

आपको अपना जीमेल आईडी Setup करना हैं इसलिए दिए गए विकल्पों में से Google को चुने।

Step-4: ईमेल आईडी और पासवर्ड डाले।

अपना ईमेल आईडी डाले और Next पर क्लिक करे। फिर अपना पासवर्ड डाले और आगे बढ़े।

Step-5: शर्तो और नियमो को स्वीकार करे।

सारी शर्तो और नियमो को ‘I Agree’ पर क्लिक करके स्वीकार करे।
हो गया आपका ईमेल आईडी Setup आपके फोन में।

Conclusion

आपका सवाल था Email ID Kaise Banaye Bataye और हमने आपको Email ID Banane Ka Tarika पूरी तरह से बता दिया हैं। जिसमें आपने जाना ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं मोबाइल की? ईमेल आईडी बनाना जितना आसान पढ़ने में लग रहा हैं, असल में बनाना उससे कई ज़्यादा आसान हैं।

हर किसी के पास ईमेल आईडी होना अतिआवश्यक हैं। इसलिए आज ही निर्माण कीजिए अपने ईमेल आईडी का। और हमें बताना न भूले कि यह जानकारी आपको कितनी उपयोगी रही।

Comments

Popular Posts

PM Vishwakarma Yojana Online Registration: पीएम विश्वकर्म योजना में आवेदन करें ₹15000 लाभ प्राप्त करें

Digital Subhash: CSC सेंटर से यूट्यूब तक का सफर – एक प्रेरणादायक कहानी

क अक्षर से लड़कियों के नाम, K Akshar se ladkiyon ke naam