Posts

Showing posts from June, 2021

Editor Posts

PM Awas Yojana Scam: बगैर अनुबंध ही करोड़ों के फ्लैट बेच रही थीं एजेंसियां, प्रधानमंत्री आवास योजना में निगम की गंभीर लापरवाही

Image
इंदौर PM Awas Yojana Scam। शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना में हुई गड़बड़ियों की परतें खुलने लगी हैं। यह बात भी सामने आई है कि जिन एजेंसियों के पास योजना के तहत तैयार हजारों फ्लैटों को बेचने की जिम्मेदारी थी, नगर निगम ने उनके साथ अनुबंध करना तक जरूरी नहीं समझा। निगम ने एजेंसियों से 18 फरवरी 2019 को तीन वर्ष के लिए अनुबंध किया था। इसके समाप्त होने के बाद एजेंसियां बगैर अनुबंध छह माह काम करती रहीं। बाद में 18 अगस्त 2022 को अनुबंध किया गया, जो 18 फरवरी 2023 को समाप्त हो चुका है। इसके बाद कोई नया अनुबंध नहीं किया गया। यानी एजेंसियां एक वर्ष से बगैर किसी अधिकार के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तैयार आवासीय इकाइयों को बेच रही थीं। दो माह पहले ही एजेंसियों की गड़बड़ी सामने आ चुकी थी। नगर निगम ने पांच जनवरी 2024 को एजेंसियों को नोटिस भी जारी किया था। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इंदौर में तैयार आवासीय प्रकोष्ठ के विक्रय के लिए नगर निगम ने मेसर्स अप टू इ मार्क एडवरटाइजिंग प्रालि और मेसर्स मिरेकल इवेंट्स के साथ वर्ष 2019 में अनुबंध किया था। हाल ही में एजेंसियों द्वारा उक्त योजना

रातों-रात करोड़पति कैसे बने? गरीब आदमी भी बन सकता है करोड़पति।

 नमस्कार मित्रों। यदि व्यक्ति के अंदर जुनून और जोश हो तो साधारण आदमी भी करोड़पति बन सकता है। और अब तो करोड़पति की बात ही क्या लोग अरबपति बनने की सोच रहे हैं। आज मैं आपको इस पोस्ट में करोड़पति बनने के कुछ उपाय बताऊंगा लेकिन यह उपाय किसी तंत्र विद्या या टोने-टोटके पर आधारित नहीं होंगे और रातों-रात करोड़पति बनना आसान भी नहीं है। करोड़पति कैसे बने करोड़पति या अमीर बनने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है और यह रातो रात करोड़पति बनना संभव नहीं है। रातो रात करोड़पति वही बन सकता है जिस पर भाग्यलक्ष्मी का उदय हो और उसके ग्रह नक्षत्र उसके भाग्य के समान हो। गरीब आदमी को करोड़पति बनने के लिए मेहनत करना जरूरी होगा ही। करोड़पति बनने या पैसे वाला अरबपति बनने के लिए मैं आपको कुछ गिफ्ट दे रहा हूं जो आप यहां देख सकते हैं। आपके पास क्या है सच में यह बहुत मूल्यवान प्रश्न है कि आपके पास क्या है, आप एक विद्यार्थी हैं बिजनेसमैन हैं या इन्वेस्टमेंट हैं? यदि आप इन्वेस्टमेंट हैं या बिजनेसमैन हैं तो जाहिर हैं आपके पास पूंजी लगाने के लिए पर्याप्त हैं और इससे आप जल्दी करोड़पति बन सकते हैं परंतु मैंने यह लेख गरीब आदमी

हरलाडीह ओ0पी0 की अच्छी भूमिका रही है।

Image
 गिरिडीह पुलिस अधीक्षक अमित रेणु के निर्देशन में C.R.P.F बल के सहयोग से पारसनाथ क्षेत्र में लगातार चल रहे नक्सली अभियान के दबाव में तथा गिरिडीह जिला पुलिस के कम्युनिटी पुलिसिंग के दौरान किये जा रहे कार्यो तथा झारखण्ड सरकार के आत्मसमर्पण एवं पूनर्वास नीति से प्रभावित होकर भा0क0पा0 माओवादी संगठन के सब जोनल कमाण्डर पाँच लाख के ईनामी नक्सली नुनुचंद महतो उर्फ नुनुलाल उर्फ नुनुचन्द टाईगर उर्फ टाईगर उर्फ गॉधी उर्फ नेताजी उर्फ मुखीया जी उर्फ लाखन उम्र करीब 45 वर्ष पिता स्व0 मोहन महतो सा0 बरहागढ़ी टोला भेलवाडीह, थाना खुखरा, जिला गिरिडीह ने समक्ष आत्म समर्पण किया है। ये वर्ष 2008 में गोबिन्द मॉझी के कहने पर अजय महतो के द्वारा दस्ता में शामिल किये गए थे तथा वर्ष 2012-13 में ये पारसनाथ क्षेत्र के सब जोनल कमाण्डर बना दिये गए इन्हे पारसनाथ का पूर्वी क्षेत्र पीरटांड, खुखरा, हरलाडीह, धनबाद जिला का मनियाडीह, तोपचॉची क्षेत्र मिला था लेकिन ये दस्ता के सभी कार्रवाई में साथ रहते थे। इस दौरान इनके विरूद्ध गिरिडीह जिला कुल 59 काण्ड, धनबाद जिला में कुल 09 काण्ड तथा बोकारो जिला में कुल 04 काण्ड समेत  कुल- 72 क

Popular Posts

Pradhanmantri Aawas Yojana Gramin : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी को 120000 रुपए मिलना शुरू, यहाँ से करें आवेदन

PM Awas Yojana Scam: बगैर अनुबंध ही करोड़ों के फ्लैट बेच रही थीं एजेंसियां, प्रधानमंत्री आवास योजना में निगम की गंभीर लापरवाही

PM Kisan Yojana के लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर, सुनकर झूम उठेंगे आप