Posts

Showing posts from February, 2023

Editor Posts

PM Awas Yojana Scam: बगैर अनुबंध ही करोड़ों के फ्लैट बेच रही थीं एजेंसियां, प्रधानमंत्री आवास योजना में निगम की गंभीर लापरवाही

Image
इंदौर PM Awas Yojana Scam। शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना में हुई गड़बड़ियों की परतें खुलने लगी हैं। यह बात भी सामने आई है कि जिन एजेंसियों के पास योजना के तहत तैयार हजारों फ्लैटों को बेचने की जिम्मेदारी थी, नगर निगम ने उनके साथ अनुबंध करना तक जरूरी नहीं समझा। निगम ने एजेंसियों से 18 फरवरी 2019 को तीन वर्ष के लिए अनुबंध किया था। इसके समाप्त होने के बाद एजेंसियां बगैर अनुबंध छह माह काम करती रहीं। बाद में 18 अगस्त 2022 को अनुबंध किया गया, जो 18 फरवरी 2023 को समाप्त हो चुका है। इसके बाद कोई नया अनुबंध नहीं किया गया। यानी एजेंसियां एक वर्ष से बगैर किसी अधिकार के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तैयार आवासीय इकाइयों को बेच रही थीं। दो माह पहले ही एजेंसियों की गड़बड़ी सामने आ चुकी थी। नगर निगम ने पांच जनवरी 2024 को एजेंसियों को नोटिस भी जारी किया था। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इंदौर में तैयार आवासीय प्रकोष्ठ के विक्रय के लिए नगर निगम ने मेसर्स अप टू इ मार्क एडवरटाइजिंग प्रालि और मेसर्स मिरेकल इवेंट्स के साथ वर्ष 2019 में अनुबंध किया था। हाल ही में एजेंसियों द्वारा उक्त योजना

यूट्यूब चैनल कैसे बनाये फूल टाटोरिअल स्टेप बाय स्टेप!

Image
यूट्यूब चैनल बनाने के लिए निम्न चरणों का पालन करें: यूट्यूब पर लॉग इन करें। यूट्यूब के डैशबोर्ड पर जाएं और अपने चैनल के लिए "Create a Channel" पर क्लिक करें। अपने चैनल का नाम और विवरण दर्ज करें। चैनल आईकन और कवर आर्ट अपलोड करें। अपनी चैनल की विशेषताओं जैसे विवरण, सीटिंग आदि को कॉन्फ़िगर करें। अपने वीडियो को अपलोड करें और अपने चैनल को प्रचारित करने के लिए उन्हें संबंधित विषयों पर शेयर करें। फूल टूटोरियल के लिए, आप यूट्यूब चैनल को फूल डिजाइन, फ्लोरल आँकड़ों और अन्य फूल संबंधित विषयों पर फोकस कर सकते हैं। अपने वीडियो को रोचक बनाने के लिए, आप उन्हें आसान तरीके से बताने के लिए स्लो मो और टाइम लैप्स वीडियो का उपयोग कर सकते हैं। यूट्यूब चेंनल में वीडियो कैसे डाले यूट्यूब चैनल में वीडियो अपलोड करने के लिए निम्न चरणों का पालन करें: यूट्यूब पर लॉग इन करें। यूट्यूब के डैशबोर्ड पर जाएं और अपने चैनल पर क्लिक करें। "Upload Video" बटन पर क्लिक करें। अपने कंप्यूटर से वीडियो चुनें जो आप अपलोड करना चाहते हैं। वीडियो अपलोड होने तक प्रतीक्षा करें। वीडियो का नाम, विवरण और टैग जैसी अन्य व

जीमेल आईडी कैसे बनाये फूल इन्फॉर्मेशन स्टेप बाय स्टेप !

Image
 जीमेल आईडी बनाना जीमेल आईडी कैसे बनाये फूल इन्फॉर्मेशन  जीमेल आईडी बनाने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें: गूगल के वेबसाइट www.google.com पर जाएं "Gmail" या "Google Account" लिखकर खोजें और जीमेल लॉगिन पेज पर जाएं "Create account" या "New account" विकल्प पर क्लिक करें आपका पहला और अंतिम नाम डालें आपके लिए एक यूजरनेम चुनें और उसे टाइप करें अपने लिए एक पासवर्ड चुनें और उसे टाइप करें फिर से पासवर्ड टाइप करें और जीमेल खाते के लिए सुरक्षा प्रश्न चुनें अपनी जन्मतिथि डालें और अपने लिए एक फोन नंबर या अल्टीमेट एमेल एड्रेस दर्ज करें सभी विवरण भरने के बाद "Next" पर क्लिक करें अपने जीमेल खाते के लिए अपने फोन नंबर पर एक सत्यापन कोड प्राप्त करें और उसे टाइप करें "Agree" या "I agree" विकल्प पर क्लिक करें जीमेल आईडी बनाने के बाद, आप अपने इनबॉक्स में जाकर अपनी ईमेल के साथ संदेश भेजने या प्राप्त करने के लिए अपने जीमेल खाते का उपयोग कर सकते हैं। हम जीमेल आईडी को किस किस काम मे यूज सकते है जीमेल आईडी को निम्नलिखित कामों में उपयोग कि

Popular Posts

Pradhanmantri Aawas Yojana Gramin : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी को 120000 रुपए मिलना शुरू, यहाँ से करें आवेदन

PM Awas Yojana Scam: बगैर अनुबंध ही करोड़ों के फ्लैट बेच रही थीं एजेंसियां, प्रधानमंत्री आवास योजना में निगम की गंभीर लापरवाही

PM Kisan Yojana के लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर, सुनकर झूम उठेंगे आप