Editor Posts
YouTube Channel Kaise Banaye? – फॉलो करे यूट्यूब चैनल बनाने की इन 7 बेहद आसान स्टेप्स को!
- Get link
- X
- Other Apps
![]() |
वर्तमान समय में दुनिया भर के लोग अपने मनोरंजन के अलग-अलग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अपनी मन पसंद चीजें देखने और सुनने के लिए करते है, जिनमें से एक प्लेटफॉर्म यूट्यूब है। YouTube एक ऐसी वेबसाइट है जिसे आज हर व्यक्ति जानता है और उसका इस्तेमाल करता है, यूट्यूब का ज्यादातर उपयोग वीडियो, मूवीज, ट्रेलर, सांग्स आदि देखने की लिया किया जाता है, क्योंकि यूट्यूब पर दुनिया के सारे वीडियो उपलब्ध होते है और लगभग सभी भाषा में होते है।
Youtube एक लोकप्रिय वेबसाइट होने के साथ दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो शेरिंग वेबसाइट भी है। यहाँ आपको लगभग सभी भाषाओं के वीडियोस देखने को मिल जाएँगे। इस साइट का वीडियो संग्रह बहुत बड़ा है जिसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। लेकिन क्या आपने कभी सोंचा है कि यूट्यूब पर इतने वीडियोज आते कहाँ से है तो ये आप और हम जैसे लोगों द्वारा ही अपलोड किये जाते है, जिसके लिए आपको यूट्यूब चैनल बनाना होता है। आज हम आपको YouTube Channel Kaise Banaye इसी बारे में बताएँगे।
Youtube Channel Kaise Banaye
यूट्यूब पर चैनल बनाना बहुत आसान है। इसके लिए आपको अलग से अकाउंट बनाने की जरुरत नहीं होती है। अगर आपके पास अपना गूगल अकाउंट यानि जीमेल आईडी है तो आप अपने गूगल अकाउंट से ही यूट्यूब पर Sign In कर सकते है और जीमेल आईडी की मदद से यूट्यूब पर चैनल भी बना सकते है। अगर आप गूगल पर YouTube Par Channel Kaise Banaye और YouTube Par Account Banane Ka Tarika खोज रहे है तो आपकी खोज पूरी हुई, यूट्यूब चैनल बनाने के लिए फॉलो करे इन स्टेप्स को:
Step 1, Visit Website
सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या फोन के किसी भी ब्राउज़र में YouTube की वेबसाइट www.youtube.com सर्च करके ओपन करना है।
Step 2, Login Website
YouTube Website ओपन हो जाने के बाद, वहाँ ऊपर राइट साइड में आपको “Sign In” का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करके अपने जीमेल अकाउंट की मदद से Login हो जाए।
Step 3, Tap On Your Channel
Login होने के बाद आपको दायीं तरफ में अपने जीमेल अकाउंट पर लगी फोटो दिखाई देगी। आपको उस आइकॉन पर क्लिक कर देना है, जिससे आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएँगे। आपको वहाँ “My YouTube Channel” या “Your Channel” पर क्लिक कर देना है।
Step 4, Use A Business Or Other Name
माय यूट्यूब चैनल या Your Channel पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमें आपको “Use A Business or Other Name” पर क्लिक करना है।
अब अगले पेज में उपलब्ध चैनल विकल्पों में से आपको अपना व्यवसाय या पसंद के अनुसार अपने यूट्यूब चैनल का नाम या केटेगरी का चयन कर लेना है जैसे:
Step 5, Set Profile Picture
Step 6, Customize Channel
Step 7, Add Channel Art
Customize Channel के ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप अपने यूट्यूब चैनल की प्रोफाइल पिक्चर सेट कर सकते है। यदि आपको यूट्यूब चैनल पर कवर पिक्चर भी लगाना है। उसके लिए आपको इस पेज में “Add Channel Art” के ऑप्शन पर क्लिक करना है, जिससे आप Cover Picture लगा पाएँगे।
तो अब आपका YouTube Channel बन कर तैयार है, देखा दोस्तों आपने कितना आसान था यूट्यूब पर चैनल बनाना अब आप अपने द्वारा बनाए गए वीडियोज को यूट्यूब पर अपलोड कर सकते है।
Conclusion:
वर्तमान समय में अधिकतर व्यक्ति YouTube के बारे में जानते है और उसका इस्तेमाल भी करते है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ से आप दुनिया भर के वीडियोज को फ्री में देख सकते है। YouTube लोगों के मनोरंजन के साथ पैसे कमाने का भी एक अच्छा साधन है। आप YouTube चैनल पर वीडियो अपलोड करके YouTube Monetization के द्वारा बड़ी आसानी से पैसे भी काम सकते है, जिसके लिए बस आपको YouTube Channel Kaise Banate Hain के बारे में पता होना चाहिए।
YouTube Channel Se Paise Kaise Kamaye इसके लिए सबसे पहले आपको YouTube Par Account Kaise Banaya Jata Hai के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होती है जो हमने आपको इस लेख में बता दी है। यदि आपका भी यूट्यूब पर चैनल नहीं और आपको भी YouTube Par Channel Banana Hai तो ऊपर बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करके बना सकते है। पोस्ट पसंद आयी हो तो YouTube Par Channel Kaise Banate Hain को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे, धन्यवाद!
Youtube Visit On This Channel
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Nice
ReplyDelete