Posts

Showing posts from June, 2021

Editor Posts

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana (पीएम-किसान) की 21वीं किस्त के बारे में क्या जानकारी उपलब्ध है — लाभार्थियों, तिथि, पात्रता व प्रक्रिया सहित।

Image
  नीचे विस्तारपूर्वक बताया गया है कि Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana (पीएम-किसान) की 21वीं किस्त के बारे में क्या जानकारी उपलब्ध है — लाभार्थियों, तिथि, पात्रता व प्रक्रिया सहित। योजना का परिचय पीएम-किसान योजना को फरवरी 2019 में शुरू किया गया था। (The Economic Times) इसका उद्देश्य है देश के लघु और सीमांत किसानों को प्रतिवर्ष आर्थिक सहायता देना, ताकि खेती-बाड़ी के खर्चों में राहत मिल सके। (Kisan India) इस योजना के अंतर्गत पात्र किसान परिवारों को रु 6,000 प्रति वर्ष की राशि दी जाती है। (ClearTax) यह राशि तीन समान किस्तों (प्रति किस्त लगभग रु 2,000) में चार-चार महीने के चक्र पर बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की जाती है। (ABP News) ट्रांसफर का माध्यम है डीबीटी (Direct Benefit Transfer) प्रणाली। (The Economic Times) 21वीं किस्त: क्या स्थिति है? अब बात करते हैं 21वीं किस्त की — कब आ सकती है, किन किसानों को मिलेगी, क्या शर्तें हैं। तिथि का अपडेट 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को जारी की गई थी, जिसमें लगभग 9.7 करोड़ किसानों को राशि ट्रांसफर हुई थी। 21वीं किस्त के संबंध में सरकारी रूप स...

रातों-रात करोड़पति कैसे बने? गरीब आदमी भी बन सकता है करोड़पति।

 नमस्कार मित्रों। यदि व्यक्ति के अंदर जुनून और जोश हो तो साधारण आदमी भी करोड़पति बन सकता है। और अब तो करोड़पति की बात ही क्या लोग अरबपति बनने की सोच रहे हैं। आज मैं आपको इस पोस्ट में करोड़पति बनने के कुछ उपाय बताऊंगा लेकिन यह उपाय किसी तंत्र विद्या या टोने-टोटके पर आधारित नहीं होंगे और रातों-रात करोड़पति बनना आसान भी नहीं है। करोड़पति कैसे बने करोड़पति या अमीर बनने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है और यह रातो रात करोड़पति बनना संभव नहीं है। रातो रात करोड़पति वही बन सकता है जिस पर भाग्यलक्ष्मी का उदय हो और उसके ग्रह नक्षत्र उसके भाग्य के समान हो। गरीब आदमी को करोड़पति बनने के लिए मेहनत करना जरूरी होगा ही। करोड़पति बनने या पैसे वाला अरबपति बनने के लिए मैं आपको कुछ गिफ्ट दे रहा हूं जो आप यहां देख सकते हैं। आपके पास क्या है सच में यह बहुत मूल्यवान प्रश्न है कि आपके पास क्या है, आप एक विद्यार्थी हैं बिजनेसमैन हैं या इन्वेस्टमेंट हैं? यदि आप इन्वेस्टमेंट हैं या बिजनेसमैन हैं तो जाहिर हैं आपके पास पूंजी लगाने के लिए पर्याप्त हैं और इससे आप जल्दी करोड़पति बन सकते हैं परंतु मैंने यह लेख गरीब ...

हरलाडीह ओ0पी0 की अच्छी भूमिका रही है।

Image
 गिरिडीह पुलिस अधीक्षक अमित रेणु के निर्देशन में C.R.P.F बल के सहयोग से पारसनाथ क्षेत्र में लगातार चल रहे नक्सली अभियान के दबाव में तथा गिरिडीह जिला पुलिस के कम्युनिटी पुलिसिंग के दौरान किये जा रहे कार्यो तथा झारखण्ड सरकार के आत्मसमर्पण एवं पूनर्वास नीति से प्रभावित होकर भा0क0पा0 माओवादी संगठन के सब जोनल कमाण्डर पाँच लाख के ईनामी नक्सली नुनुचंद महतो उर्फ नुनुलाल उर्फ नुनुचन्द टाईगर उर्फ टाईगर उर्फ गॉधी उर्फ नेताजी उर्फ मुखीया जी उर्फ लाखन उम्र करीब 45 वर्ष पिता स्व0 मोहन महतो सा0 बरहागढ़ी टोला भेलवाडीह, थाना खुखरा, जिला गिरिडीह ने समक्ष आत्म समर्पण किया है। ये वर्ष 2008 में गोबिन्द मॉझी के कहने पर अजय महतो के द्वारा दस्ता में शामिल किये गए थे तथा वर्ष 2012-13 में ये पारसनाथ क्षेत्र के सब जोनल कमाण्डर बना दिये गए इन्हे पारसनाथ का पूर्वी क्षेत्र पीरटांड, खुखरा, हरलाडीह, धनबाद जिला का मनियाडीह, तोपचॉची क्षेत्र मिला था लेकिन ये दस्ता के सभी कार्रवाई में साथ रहते थे। इस दौरान इनके विरूद्ध गिरिडीह जिला कुल 59 काण्ड, धनबाद जिला में कुल 09 काण्ड तथा बोकारो जिला में कुल 04 काण्ड समेत  ...

Popular Posts

PM Vishwakarma Yojana Online Registration: पीएम विश्वकर्म योजना में आवेदन करें ₹15000 लाभ प्राप्त करें

Digital Subhash: CSC सेंटर से यूट्यूब तक का सफर – एक प्रेरणादायक कहानी

क अक्षर से लड़कियों के नाम, K Akshar se ladkiyon ke naam