Editor Posts
कैसे बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
- Get link
- X
- Other Apps
ये विकिहाउ गाइड आपको आपके ऐसे अकाउंट को रिकवर करना सिखाएगी, जिसे आपने खुद डिसबेल किया है या फिर जिसे खुद फेसबुक के द्वारा डिसेबल किया गया है। अगर आपने आपके अकाउंट को खुद से डीएक्टिवेट किया है, तो आप वापस उस पर लॉगिन करके उसे खुद से रिकवर कर सकते हैं। अगर फेसबुक ने आपका अकाउंट डिसबेल किया है, तो आपको अपने अकाउंट को वापस पाने के लिए एक अपील सबमिट करने की जरूरत पड़ेगी। परिस्थिति के अनुसार, हो सकता है कि वो आपकी रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें। अगर आपने 30 दिन पहले आपके अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कर दिया था, तो अब आप उसे रिकवर नहीं कर पाएंगे।
विधि 1 का 2:
अगर आपने खुद अपने अकाउंट को डिसेबल किया है (If You Disabled Your Own Account)
(1)
https://www.facebook.com पर जाएँ: इससे फेसबुक होमपेज ओपन हो जाएगा अगर आपने आपके अकाउंट को टेम्पररी डीएक्टिवेट किया है, तो आप जब चाहें तब उस पर वापस लॉगिन करके, या फिर किसी और जगह लॉगिन करने के लिए अपने फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल करके, उसे रिकवर कर सकते हैं।[१] अगर आपने आपके अकाउंट को परमानेंटली डिलीट करने के ऑप्शन को चुना था, तो आपके पास में अभी 30 दिन का टाइम होगा, जिस दौरान आप आपके अकाउंट को फिर से एक्टिवेट कर सकते हैं। अगर आपके अकाउंट को डिलीट किए 30 दिन से ज्यादा हो चुके हैं, तो ये अब जा चुका है और आप इसे अब दोबारा नहीं पा सकते हैं। एक नया फेसबुक अकाउंट बनाकर देखें।
(2)
अपना ईमेल एड्रेस या फोन नंबर एंटर करें: आपके डीएक्टिवेट किए अकाउंट के साथ में जुड़े ईमेल एड्रेस या फोन नंबर का इस्तेमाल करें।
(3)
आपका फेसबुक पासवर्ड एंटर करें: "Password" टेक्स्ट बॉक्स में, ठीक जहां आपने आपका ईमेल एड्रेस या फोन नंबर टाइप किया था, उसके सामने आपका फेसबुक पर लॉगिन करने के लिए यूज होने वाला पासवर्ड एंटर करें।
अगर आपको पासवर्ड याद नहीं है, तो Forgot Password? पर क्लिक करें और उसे रीसेट करने के लिए स्क्रीन पर आने वाले इन्सट्रक्शन फॉलो करें।
(4)
Log In क्लिक करें: अगर आपका पासवर्ड एक्सेप्ट हो जाता है, तो आप फिर से आपके अकाउंट पर लॉगिन हो पाएंगे।
अगर प्रॉम्प्ट हो, तो Cancel Deletion क्लिक करें: अगर आपने आपके अकाउंट को डिलीट किया था और तब से लेकर अब तक पूरे 30 दिन नहीं गुजरे हैं, तो आपके पास में इस डिलीशन को कैन्सल करने का ऑप्शन रहेगा।
विधि 2 का 2:
अगर फेसबुक ने आपका अकाउंट डिसेबल किया है (If Facebook Disabled Your Account)
(1)
पहले सुनिश्चित करें कि आपके अकाउंट को फेसबुक के द्वारा ही डिसेबल किया गया है: फेसबुक की वैबसाइट https://www.facebook.com पर जाएँ और आपके यूजरनेम और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें। अगर आपको एक ऐसा मेसेज दिखता है, जिस पर "Account disabled" लिखा है, तो इसका मतलब आपके अकाउंट को फेसबुक के द्वारा ब्लॉक किया गया है, जिसका मतलब कि आप एक अपील सेंड कर सकते हैं।
फेसबुक आपके अकाउंट को तब डिसेबल कर सकता है, जब आप उसका इस्तेमाल करके उनकी किसी भी नियम और शर्तों (terms and standards) का उल्लंघन करते हैं। इसमें फेक नेम, किसी और के होने का छलावा करना, स्पैम मैसेज करना और दूसरे यूजर्स को हैरास करना शामिल है।[२] तो https://www.facebook.com/terms पर जाकर फेसबुक की टर्म्स को चेक कर लें।
अगर आप आपके अकाउंट को नॉर्मली एक्सेस कर सकते हैं, तो आपका अकाउंट डिसेबल नहीं है।
सलाह
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment