Editor Posts
Vi यूजर्स की बल्ले-बल्ले! जमकर मिल रहा फ्री डेटा, Jio-Airtel के लिए मुसीबत
- Get link
- X
- Other Apps
रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया में लगातार प्रतिस्पर्धा चलती रहती है। तीनों ही कंपनियां आकर्षक ऑफर्स के जरिए ग्राहकों को लुभाने की कोशिश में रहती हैं। जियो दावा करती है कि सबसे सस्ते प्लान उन्हीं के पास हैं। हालांकि Vodafone-idea प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफ्ट्स के मामले में एयरटेल ही नहीं, जियो से भी कहीं आगे हैं। Vi के प्लान में 3 ऐसी सुविधाएं दी जा रही हैं, जिनके जरिए यूजर्स को 'अनलिमिटेड' मुफ्त डेटा की सुविधा मिलती है। ये तीनों ही सुविधाएं ना तो जियो, और ना ही एयरटेल के पास हैं।
1. Weekend Data Rollover:
वोडाफोन-आइडिया यूजर्स को कंपनी वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा देती है। इसमें ग्राहकों को पूरे हफ्ते का बचा हुआ डेटा, शनिवार और रविवार में इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है। उदाहरण के लिए अगर आपके पैक में रोज 1.5 जीबी डेटा मिलता है, लेकिन रोज आप सिर्फ 1 जीबी डेटा इस्तेमाल कर रहे हैं। तो सोमवार से शुक्रवार तक कुल 2.5 जीबी डेटा इक्ट्ठा हो जाएगा। जिसे आप वीकेंड पर यूज कर सकते हैं।
2. Binge All Night:
बिंज ऑल नाइट सुविधा के तहत ग्राहकों को रात में अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है। आप रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक, जितना मर्जी इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। खास बात है कि यह डेटा आपके डेली पैक से नहीं काटा जाएगा।
3. Data delights:
डेटा डिलाइट के तहत यूजर्स को हर महीने 2 जीबी का अतिरिक्त बैक-अप डेटा दिया जाता है। यह एक मुफ्त सुविधा है, जिसे यूजर्स को एक्टिवेट करना होगा। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को वीआई एप में लॉग इन करना होगा या 121249 डायल करना होगा। यह कंपनी की नई सुविधा है। बाकी दोनों सुविधाएं काफी पहले से ऑफर की जा रही हैं।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment