Editor Posts

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana (पीएम-किसान) की 21वीं किस्त के बारे में क्या जानकारी उपलब्ध है — लाभार्थियों, तिथि, पात्रता व प्रक्रिया सहित।

Image
  नीचे विस्तारपूर्वक बताया गया है कि Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana (पीएम-किसान) की 21वीं किस्त के बारे में क्या जानकारी उपलब्ध है — लाभार्थियों, तिथि, पात्रता व प्रक्रिया सहित। योजना का परिचय पीएम-किसान योजना को फरवरी 2019 में शुरू किया गया था। (The Economic Times) इसका उद्देश्य है देश के लघु और सीमांत किसानों को प्रतिवर्ष आर्थिक सहायता देना, ताकि खेती-बाड़ी के खर्चों में राहत मिल सके। (Kisan India) इस योजना के अंतर्गत पात्र किसान परिवारों को रु 6,000 प्रति वर्ष की राशि दी जाती है। (ClearTax) यह राशि तीन समान किस्तों (प्रति किस्त लगभग रु 2,000) में चार-चार महीने के चक्र पर बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की जाती है। (ABP News) ट्रांसफर का माध्यम है डीबीटी (Direct Benefit Transfer) प्रणाली। (The Economic Times) 21वीं किस्त: क्या स्थिति है? अब बात करते हैं 21वीं किस्त की — कब आ सकती है, किन किसानों को मिलेगी, क्या शर्तें हैं। तिथि का अपडेट 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को जारी की गई थी, जिसमें लगभग 9.7 करोड़ किसानों को राशि ट्रांसफर हुई थी। 21वीं किस्त के संबंध में सरकारी रूप स...

Vivo का भोकाल मचा रहा 9000 रूपए वाला 5G Smartphone, फीचर्स जान उड़ जाएंगे होश

ViVO

Low Price VIVO  Mobile: 

इंडिया में कम कीमत के लाजवाब फ़ोन पेश करनी वाली कंपनियों में पहले नंबर अनमे वीवो का ही आता है। हाल ही में वीवो ने Vivo Y01 स्मार्टफोन को अफ्रीका में लॉन्च कर दिया गया है। इंडियन मार्केट में भी इसके जल्द ही लॉन्च किये जाने की संभावना है। भारत में इसकी लॉन्चिंग कीमत 9000 रूपए से भी कम रखी जा सकती है। देखा जाए तो यह स्मार्टफोन 8,999 रुपये में मिल जाएगा। फीचर्स की बात करें तो वीवो के इस Vivo Y01 मोबाइल में 6.51-इंच की डिस्प्ले लगाई गई है। स्मार्टफोन में फोटोग्राफी वाले लेंस लगा हुआ 8MP का कैमरा है। बैटरी 5,000mAh की लगाई गई है. वीवो के स्मार्टफोन काफी सस्ते होते हैं। वीवो और ओप्पो ने इंडियंस को स्मार्टफोन रखना सीखा दिया है। आइए जानते हैं इस फ़ोन की पूरी डिटेल्स के बारे में… 


Vivo Y01 Specifications

Vivo Y01 में एक रेक्टेंगुलर कैमरा बम्प के साथ एक फ्लैट बैक पैनल है. यह 8.29mm मापता है, 178 ग्राम वजन है और 3.5mm ऑडियो जैक के साथ एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर के साथ आता है. आगे की तरफ इसमें वॉटरड्रॉप नॉच के साथ फ्लैट स्क्रीन है. इसमें 6.51 इंच का एचडी+ (1600 x 720 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जिसमें 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है.



Vivo Y01 Mobile Battery

Vivo Y01 स्मार्टफोन में 2GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज दिया गया है। प्रोसेसर में MediaTek Helio P35 SoC लगाया गया है. स्टोरेज को बढ़ाने के लिए डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया हुआ है, जिसकी मदद से 1TB तक स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। डिवाइस में 5,000mAh बड़ी बैटरी को 10W के फास्टचार्जिंग सपोर्ट के साथ दिया गया है।


Vivo Y01 Mobile Camera

कैमरे की बात करें तो इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया हुआ है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। रियर कैमरे में फेस ब्यूटी और टाइम-लैप्स मोड भी मौजूद है।


Vivo Y01 Features

Vivo Y01 स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 गो एडिशन पर काम करता है। इसमें एक अपडेट और भी मिलेगा। फनटच ओएस 11.1 को आउट ऑफ द बॉक्स बूट करता है। इस विवों के स्मार्टफोन में ब्लूटूथ v5.0, वाई-फाई 2.4GHz/5GHz वाई-फाई दिया गया है। नेटवर्क के लिए डुअल-सिम सपोर्ट और वो भी दोनों 4G कनेक्टिविटी देते हैं। यह एलिगेंट ब्लैक और ब्लू कलर में उपलब्ध है। इस मोबाइल को आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

Comments

Popular Posts

PM Vishwakarma Yojana Online Registration: पीएम विश्वकर्म योजना में आवेदन करें ₹15000 लाभ प्राप्त करें

Digital Subhash: CSC सेंटर से यूट्यूब तक का सफर – एक प्रेरणादायक कहानी

क अक्षर से लड़कियों के नाम, K Akshar se ladkiyon ke naam