Editor Posts

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana (पीएम-किसान) की 21वीं किस्त के बारे में क्या जानकारी उपलब्ध है — लाभार्थियों, तिथि, पात्रता व प्रक्रिया सहित।

Image
  नीचे विस्तारपूर्वक बताया गया है कि Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana (पीएम-किसान) की 21वीं किस्त के बारे में क्या जानकारी उपलब्ध है — लाभार्थियों, तिथि, पात्रता व प्रक्रिया सहित। योजना का परिचय पीएम-किसान योजना को फरवरी 2019 में शुरू किया गया था। (The Economic Times) इसका उद्देश्य है देश के लघु और सीमांत किसानों को प्रतिवर्ष आर्थिक सहायता देना, ताकि खेती-बाड़ी के खर्चों में राहत मिल सके। (Kisan India) इस योजना के अंतर्गत पात्र किसान परिवारों को रु 6,000 प्रति वर्ष की राशि दी जाती है। (ClearTax) यह राशि तीन समान किस्तों (प्रति किस्त लगभग रु 2,000) में चार-चार महीने के चक्र पर बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की जाती है। (ABP News) ट्रांसफर का माध्यम है डीबीटी (Direct Benefit Transfer) प्रणाली। (The Economic Times) 21वीं किस्त: क्या स्थिति है? अब बात करते हैं 21वीं किस्त की — कब आ सकती है, किन किसानों को मिलेगी, क्या शर्तें हैं। तिथि का अपडेट 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को जारी की गई थी, जिसमें लगभग 9.7 करोड़ किसानों को राशि ट्रांसफर हुई थी। 21वीं किस्त के संबंध में सरकारी रूप स...

Sawan 2022: सावन में इन चीजों को खरीदना माना गया है बेहद शुभ, मां लक्ष्मी और शिवजी की रहती है विशेष कृपा

 

Sawan 2022 sawan purnima sawan song bol bam

Sawan 2022: सावन का महीना 14 जुलाई यानी आज से शुरू हो रहा है. इस साल सावन 12 अगस्त तक चलने वाला है. इस दौरान 4 सोमवार पड़ेंगे. सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई को है. जबकि सावन का आखिरी सोमवार 08 अगस्त को पड़ेगा. सावन (Sawan) में शिव जी की पूजा (Shiv Puja) से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जिन्हें सावन (Sawan 2022) के दौरान खरीदना बेहद शुभ है. मान्यता है कि इन चीजों को खरीदकर नियम के मुताबित इस्तेमाल करने से भगवान शिव (Lord Shiva) के साथ-साथ मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की कृपा भी प्राप्त होती है. आइए जानते हैं कि सावन में किन चीजों को खरीदना शुभ माना गया है.  


रुद्राक्ष-

 धार्मिक मान्यता के अनुसार, रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शिव के आंसुओं से हुई है. सावन के दौरान शुभ मुहूर्त में रुद्राक्ष खरीदकर घर लाने से जीवन में तरक्की होने की मान्यता है. इसके अलावा सावन में रुद्राक्ष धारण करने से मन शांत रहता है और हृदय रोग का खतरा नहीं रहता है.


डमरू- 

सावन में भगवान शिव की स्तुति करना अत्यंत शुभ फलदायी होता है. शिव जी की पूजा में डमरू बजाने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं. साथ ही भक्तों की हर इच्छा पूरी करते हैं.  


शिवलिंग-

 शिवलिंग (Shivling) को भगवान शिव का प्रतीक माना गया है. ऐसे में सावन में घर के मंदिर के लिए छोटा सा शिवलिंग खरीद सकते हैं. घर के लिए शिवलिंग खरीदते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि यह 2 इंच से बड़ा ना हो. इसके अलावा घर में रखे हुए शिवलिंग की नियमित पूजा करना अनिवार्य होता है. ऐसे में भक्तों को इस नियम का पालन करना चाहिए.  


चांदी का कड़ा- 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सावन में चांदी का कड़ा खरीदना बेहद शुभ होता है. धार्मिक मान्यता है कि सावन मास में चांदी का कड़ा खरीदने से आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होती है. साथ ही शिवजी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.


चंदी की डिब्बी- 

धार्मिक मान्यता के अनुसार घर में शिवजी की भस्म रखना शुभ होता है. इसे घर में रखने से दरिद्रता दूर होती है. ऐसे में इसके लिए एक चांदी के डिब्बी में भस्म रख लें और पूजा के दौरान रोजाना मस्तक पर लगाएं. ऐसा करने से भगवान शिव का आशीर्वाद बना रहता है.


Comments

Popular Posts

PM Vishwakarma Yojana Online Registration: पीएम विश्वकर्म योजना में आवेदन करें ₹15000 लाभ प्राप्त करें

Digital Subhash: CSC सेंटर से यूट्यूब तक का सफर – एक प्रेरणादायक कहानी

क अक्षर से लड़कियों के नाम, K Akshar se ladkiyon ke naam